कर लीजिए बजट का इंतजाम! अब जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है TVS Jupiter CNG स्कूटर, मिलेगी 226KM तक की तगड़ी रेंज

TVS Jupiter CNG: टीवीएस कंपनी भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट की एक प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसने अपने काफी सारे टू व्हीलर भारतीय मार्केट में लॉन्च की है। अब टीवीएस कंपनी भारतीय बाजार के अंदर पहली बार अपना सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस अपकमिंग स्कूटर का नाम TVS Jupiter CNG होगा। टीवीएस कंपनी का यह अपकमिंग CNG स्कूटर पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने में सक्षम रहने वाला है। वही इसमें माइलेज भी काफी शानदार देखने को मिलेगा। तो चलिए अपकमिंग टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर के बारे में पूरी इनफार्मेशन विस्तार से जानते हैं।

TVS Jupiter CNG इंजन परफॉर्मेंस

TVS Jupiter CNG स्कूटर की इंजन की अगर बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग स्कूटर के अंदर 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जिसकी क्षमता 9.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 7.2 Ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की हो सकती है। इतना ही नहीं यह अपकमिंग सीएनजी स्कूटर सड़कों पर 80 kmph की टॉप स्पीड से भागने में सक्षम होने वाला है।

TVS Jupiter CNG रेंज

अपकमिंग टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर की रेंज की अगर बात करें तो जबरदस्त रेंज के लिए इसमें 1.4 Kg का सीएनजी टैंक और 2 लीटर कैपेसिटी का पैट्रोल फ्यूल टैंक मिलने वाला है। यह स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा। हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल और सीएनजी दोनों की मदद से यह अपकमिंग CNG स्कूटर 226Km की रेंज दे पाएगा।

TVS Jupiter CNG फीचर्स

बात की जाए अगर टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की तो इसके अंदर आपको कैरी हुक, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, ट्यूबलेस टायर्स, एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गोज, लो फ्यूल इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स और एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

TVS Jupiter CNG
TVS Jupiter CNG

TVS Jupiter CNG लॉन्चिंग डेट

TVS Jupiter CNG स्कूटर को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में अनवील किया गया था लेकिन कंपनी ने इस अपकमिंग स्कूटर की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी अभी तक नहीं दी है। वहीं अगर लीक हुई रिपोर्ट्स की माने तो इस सीएनजी स्कूटर को 2026 में अप्रैल महीने तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसकी कीमत को लेकर ऐसी अफवाह है कि यह स्कूटर मार्केट में लगभग 95,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

Also Read:- सिंगल चार्ज पर 146Km की रेंज देने वाले Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब अपना बनाएं केवल ₹1874 की मंथली EMI पर

Leave a Comment