₹12000 के डाउन पेमेंट पर खरीदे 242 KM रेंज देने वाला Ola S1 X Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 X Plus स्कूटर की टॉप स्पीड 125 km/Hr और रेंज 242 km की रहती है।

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5 kW की मिड ड्राइव IPM मोटर मिलती है, जिसको 4 Kwh की बैटरी सपोर्ट मिल जाता है।

Ola S1 X Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.3 इंच की LCD कलर डिस्प्ले और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ओला S1 एक्स प्लस स्कूटर को 1.10 लाख एक साथ देकर खरीदा जा सकता है। 

लेकिन आपका बजट कम है तो आप इसको ₹12000 डाउन पेमेंट देखकर घर ला सकते हैं।

बाकी का पेमेंट करने के लिए आपको 36 महीने के लिए 1,15,235 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर दिया जाता है।

इसके लॉन को चुकाने के लिए आपको हर महीने ₹3317 रुपए बैंक में जमा करने होंगे।