161kM रेंज और 3 साल बैटरी वारंटी वाली River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर अब खरीदें ₹4299 की मंथली EMI पर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 kW की PMSM चैन ड्राइव मोटर मिलती है जिसके साथ IP65 रेटिंग वाली 4 Kwh की बैटरी दी जाती है।
इसके बैटरी के ऊपर कंपनी ने 3 साल या 30000 किलोमीटर की वारंटी भी दी है।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 161 KM तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 kM/Hr की रहती है।
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, लो बैट्री इंडिकेटर और टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.43 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है लेकिन आपका बजट कम है तो आप इसको
₹15000 का डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं जिसके बाद 9.7% ब्याज दर पर बैंक आपको 3 साल के लिए 1,48,824 रुपए का लोन देने वाला है।
इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 4,299 रुपए हर महीने ईएमआई के तौर पर जमा करने होंगे।