₹13000 डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी 142 KM रेंज देने वाली TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 145 kM तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 78 km/Hr की होगी।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटिंग वाली 4.4 kW की बीएलडीसी हब मोटर के साथ 3.5 Kwh की IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है।
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में लो बैट्री इंडिकेटर डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
टीवीएस के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.28 लाख रुपए से 1.59 लाख रुपए के बीच आसानी से खरीदा जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹13000 डाउन पेमेंट देखकर खरीद सकते हैं इसके बाद बचे हुए पैसे देने के लिए आपको
बैंक की तरफ से 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,32,827 रुपए का लोन दिया जाएगा।
इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने ईएमआई के तौर पर ₹3850 जमा करने होंगे।