162Km की ताबड़तोड़ रेंज वाला Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर अब घर लाइए मात्र ₹3707 की मंथली EMI पर
Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए रखी गई है।
लेकिन आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे केवल ₹13000 की डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।
इसके बाद बैंक से आपको 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए 1,15,402 रुपए का लोन दिया जाएगा।
इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,707 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।
Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14.91 kW की बेल्ट ड्राइव मोटर के साथ 3.5 kWh की स्वॅपेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
अल्ट्रावायलेट कंपनी के इस स्कूटर को 125 kmph की टॉप स्पीड से सिंगल चार्ज पर 162 Km तक चला सकते हैं।
Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुएल चैनल ABS के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।