सिर्फ ₹6000 डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं 142 किलोमीटर रेंज देने वाली Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 59,490 रुपए से स्टार्ट होकर 1.10 लाख रुपए तक जाता है।

अगर आपका बजट काफी कम है तो आप इसको 6000 रुपए डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं।

इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए ₹62,921 का लोन देगा इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने ₹1829 देने होंगे।

Vida VX2 स्कूटर सिंगल चार्ज पर 142 KM की दूरी तय करता है और इसकी टॉप स्पीड 80 KM/Hr की रहती है।

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में PMSM बेल्ट ड्राइव मोटर मिलती है जिसके साथ 2.2 Kwh की वाटरप्रूफ IP67 रेटिंग वाली बैटरी दी जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 साल या 50,000 Km की वारंटी भी मिल जाती है। इस स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 

Vida VX2 स्कूटर में लो बैटरी अलर्ट नेविगेशन एसिस्ट कॉल और एसएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।