TVS Jupiter CNG: टीवीएस कंपनी ने मार्केट में अपने कई पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर लॉन्च किए हैं। लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारतीय बाजार में अपना पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम TVS Jupiter CNG होगा। इस CNG स्कूटर की खास बात यह होगी कि यह स्कूटर पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने में सक्षम होगा। वही इसमें काफी तगड़ा माइलेज देखने को मिलने वाला है। तो चलिए आपको इस अपकमिंग सीएनजी स्कूटर की लॉन्चिंग डेट से लेकर इसके फीचर्स की पूरी डिटेल बताते हैं।
TVS Jupiter CNG इंजन परफॉर्मेंस
अपकमिंग टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर के इंजन परफॉर्मेंस कि अगर बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर bs6 2.0 इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 7.2 Ps की पावर और 9.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है। वहीं अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो टीवीएस कंपनी का यह पहली सीएनजी स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड से सड़कों पर भगाया जा सकेगा।
TVS Jupiter CNG रेंज
हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस कंपनी के इस अपकमिंग सीएनजी स्कूटर में 2 लीटर कैपेसिटी का एक पैट्रोल फ्यूल टैंक और 1.4 Kg का CNG टैंक दिया जा सकता है। वही बात करें इसकी रेंज की तो TVS’ intelliGO की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अपकमिंग स्कूटर सीएनजी और पेट्रोल दोनों की मदद से 226Km की रेंज देने में सक्षम रहेगा।

TVS Jupiter CNG फीचर्स
TVS Jupiter CNG अपकमिंग स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल फ्यूल गोज, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलइडी हेडलाइट, एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कैरी हुक, एनालॉग स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल ओडोमीटर और अलॉय व्हील्स जैसे दमदार फीचर्स का सपोर्ट दिया जा सकता है।
TVS Jupiter CNG लॉन्चिंग डेट व प्राइस
हालांकि टीवीएस कंपनी ने अभी तक अपने पहले TVS Jupiter CNG स्कूटर की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि इस सीएनजी स्कूटर को कंपनी 2026 के अंदर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसकी कीमत को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्कूटर मार्केट में करीब 95,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकता है।
Also Read:- सिर्फ ₹1126 की मंथली EMI पर घर ले आईए 3 साल बैटरी वारंटी और BLDC मोटर वाला Komaki X One इलेक्ट्रिक स्कूटर